
फतेहपुर । जनपद में 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती धूम धाम से मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने बताया कि प्रातः 07:55 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालाध्यक्षो द्वारा ध्वजा रोहण करेंगे और शपथ भी लेंगे ।
प्रातः 08 बजे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराये हुए कार्यालाय/विद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं के किसी बड़े हाल या कक्ष में वरिष्ठ अधिकारी/प्रधानाचार्य महात्मा गांधी जी व स्व0 लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा ।के पश्चात गांधी जी के जीवन संघर्ष एवं उनकी देश सेवा व उनके जीवन मूल्यों पर भी प्रकाश डाले ।
समस्त उपजिलाधिकारी द्वारा अपने अपने तहसील मुख्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाए ।
प्रातः 09:00 बजे जनपद के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/महाविद्यालय/तकनीकी शिक्षण संस्थानो में वन विभाग से समन्वय बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक वृक्षारोपण कराये ।
प्रातः 10:00 बजे जिला कारागार फतेहपुर में अधीक्षक जिला कारागार द्वारा कैदियों के बीच महात्मा गांधी जी के जीवन परिचय व उनके विचारधारा के सम्बंध में गोष्ठी का आयोजन किया जाए ।
प्रातः 10:30 बजे ग्राम सेवा संस्थान में चरखा कतई बुनाई का कार्यक्रम,लोगो को खादी वस्त्रों का महत्व व उपयोगिता के प्रति जागरूक किया जाए यह कार्य जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा सम्पन्न किया जाए व इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए ।
पूर्वाह्न 11:30 बजे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतो के मलिन बस्तियों में अभियान चलाकर साफ सफाई कराये और जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई की कार्य योजना बनाकर ग्रामो व विद्यालयों में साफ सफाई कराए ।
मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सालयों में साफ सफाई कराएंगे ।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि साफ सफाई कराने के लिए लिखित आदेश जारी किए जाय । प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए राष्ट्रीय स्वच्छता संदेश के अनुसार प्लास्टिक से निर्मित एक बार प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं का बहिष्कार किया जाए ताकि इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बचा जा सके ।
सादा जीवन उच्च विचार मितव्यता,नैतिकता,भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जाय ।
उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना उनका पुनीत कर्तव्य है जिसका संकल्प दोहराया जाय ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री विनय कुमार पाठक,अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप,उपजिलाधिकारी सदर,बिन्दकी,खागा,पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।