
– अब देखना है कि बैरिकेटिंग लगने के बाद कितना पालन होता कोविड-19 गाइडलाइन का ।
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना बढ़ रहा है शायद सभी को पता भी होगा ।
1 मई से लगे कोविड-19 प्रोटोकॉल कर्फ्यू का सख्त पालन बिन्दकी नगर में अभी तक देखने को नही मिला । लेकिन आज जब 12 दिन बीत जाते हैं तब मेन गलियों में बल्लियों द्वारा बैरिकेटिंग कर दी जाती है ।
शायद यह भी सिर्फ खाना पूर्ति के लिए ।
प्रदेश सरकार द्वारा लगातार संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव से अपना प्रयास किए जा रही है तो नगर के जिम्मेदार कोई भी जिम्मेदारी सही से नही उठा रहे हैं ।
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का खौफ लोगों में अभी भी नहीं दिखाई दे रहा ।
भीड़ कम करने के लिए प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगवाई गई है । लेकिन कुछ लोग हैं कि मानने का नाम नहीं लेते ।
तमाम लोग बिना मास्क के भी चलते नजर आए वहीं कुछ लोग बैरिकेडिंग को पार करके भी बाजार करते दिखे ।
कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है ।
लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस तथा नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं ।
ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके । लेकिन कुछ लोग हैं कि लगातार दी जा रही गाइडलाइन का कोई पालन नहीं कर रहे । इसी के चलते बुधवार की शाम को नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के गांधी चौराहे के पास नजाही बाजार मोड़ तथा खजुआ चौराहा के पास बैरिकेडिंग की गई थी ।
ताकि लोग बाजार के अंदर कम जापान भी कहो सामाजिक दूरी का पालन हो लेकिन गुरुवार की सुबह तमाम लोग ऐसे दिखे जो बिना मास्क के नजर आ रहे थे । इसके अलावा बैरिकेडिंग के अंदर घुसते नजर भी आए ।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील प्रशासन के निर्देश पर बैरिकेडिंग कराई गई है ।
ताकि बाजार में भीड़ कम हो सामाजिक दूरी का पालन हो सके यदि कोई सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी ।
जुर्माना होगा यदि किसी ने बैरिकेडिंग तोड़ी तो भारी जुर्माना के साथ सजा भी दी जाएगी ।