
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में गेंहू क्रय के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने डिप्टी आर०एम०ओ० को निर्देश दिए कि गेंहू की डिलेवरी में तेजी लायी जाए और निश्चित समय पर किसानों को भुगतान किया जाए एवं टोकेन प्रणाली का पालन किया जाय । जिससे कोई भी किसान परेशान न हो ।
उन्होंने कहा कि मंडियो में आने-जाने वालो का ब्यौरा रजिस्टर पर अंकित किया जाए और कोविड- 19 महामारी के प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए । कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए किसानों का गेंहू क्रय किया जाय ।
डिप्टी आरएमओ ने बताया कि वर्ष 2020-21 में गेंहू का समर्थन मूल्य रु० 1975 प्रति कुन्तल है । जनपद के पाँच गेंहू क्रय एजेंसियों खाद्य विभाग (विपणन शाखा) -21, पीसीएफ-29,यूपीएसएस- 06,भारतीय खाद्य निगम-01 एवं मंडी समिति के 02 केन्द्रों के माध्यम से अब तक कुल 17077 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की जा चुकी ।
जिसमे से 11733.300(68.70 प्रतिशत) गेंहू एफसीआई को भेजा जा चुका है और रु० 24 करोड़ किसानों को भुगतान किया जा चुका है ।
उन्होंने बताया कि गेंहू की खरीद 15 जून 2021 तक कि जाएगी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य,जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार,एआर को-ऑपरेटिव आर0एन0 सिंह,जिला प्रबंधक पीसीएफ रोहित गुप्त,जिला प्रबंधक यूएसएस ओमप्रकाश कुशवाहा, मंडी सचिव उपस्थित रहे ।