
फतेहपुर : जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 14 मई 2021 को प्रस्तावित अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल-विवाहों को रोके जाने एवं वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 महामारी का प्रभाव अपने उच्चतम स्तर पर है तथा प्रदेश सरकार द्वारा इसकी रोकथाम हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है ।
फिर भी इस महामारी के कारण बड़ी संख्या में जन हानि हुई है एवं कई बच्चों ने अपने माता -पिता/अभिभावकों को खो दिया है ।
ऐसे समस्त बच्चों के पुनर्वास एवं उनकी सहायता हेतु राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जनपद में प्रत्येक विकास खंड स्तर में 14 मई को आवंटित विकास खण्ड मुख्यालय में उपस्थित रहते हुए बाल-विवाह रोके जाने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि यदि आपके आस -पास कही ऐसे बच्चे की सूचना प्राप्त होती है की कोविड-19 के कारण उनके माता- पिता का निधन हो गया है /अन्य कारणों से बच्चे अनाथ हो गए है तो उसकी सूचना तत्काल चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नम्बर 1098 एवं 181 पर दूरभाष के माध्यम से अवगत कराएं ।
इस अवसर पर विधि सह परिवीक्षा अधिकारी धीरेंद्र अवस्थी, जिला समन्वयक चाइल्डलाइन 1098 अजय सिंह, महिला कल्याण अधिकारी पूनम तिवारी,मनोवैज्ञानिक वन स्टॉप सेंटर मोहिनी साहू आदि उपस्थित रहे ।