
लखनऊ । डांडिया की मस्ती में शहरवासी जमकर थिरके, गोमती नगर विस्तार स्थित पार्थ आधान्त परिसर,जयपुरिया स्कूल,जी डी गोयनका स्कूल वह लूलू मार में आयोजित डांडिया उत्सव में पुरूष,महिलाएं व बच्चे गानो की धुन पर खुब थिरक रहे थे । महिलाओं,पुरूषों व बच्चों में बड़ा ही उत्साह था । तालियों की गड़गड़ाहट से हाल व स्थल गूंज रहे थे ।
बच्चों व महिलाओं के डांडिया नृत्य की उपस्थिति जन समूह भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा था । पार्थ आधान्त सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह वशुभा सिंह सहित अन्य महिलाओं व पुरूषों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ था । पार्थ आधान्त में इस अवसर पर आयोजकों द्वारा कपड़े,चाट, पानी,ज्वैलरी,घड़ी,कमीज़,कुर्ते,बच्चों के कपड़े आदि की दुकानें लगाईं गई थी । जहां अधिकांश लोग पैसे देकर खा रहे थे । सामानों की कीमतें आसमान छू रही थी । 10 रुपए की चीज 40 रुपए में बिक रही थी । कार्यक्रम में नाना प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई । जिसमें लोगों को इनाम भी दिया गया ।
इस अवसर पर रंजना राय,मनीषा खरे,राधिका श्रीवास्तव, अनुराधा राय,माला खरे,संध्या त्रिपाठी,कीर्ति त्रिपाठी,नेहा सिंह ,विमला द्विवेदी,मेधा चन्द्र,अलका पोरवाल,पुरषों में वी॰के॰ सिंह,अनिल कुमार राय,अंकुर खरे,अजय कुमार श्रीवास्तव वी॰एस॰अय्यर,विकास चन्द्र अग्रवाल,गिरीश खरे संदीप राय, पंकज त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।