
बांग्लादेश के सिलहट में खेले जा रहे महिला एशिया कप के मैच में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है ।
मैच के आखिर में भारतीय टीम को 18 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन भारत की टीम ऐसा नहीं कर पाई ।
अपने अच्छे बल्लेबाज़ी क्रम के लिए मशहूर भारतीय टीम शुरू से ही दबाव में रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे ।
भारत को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य मिला था । लेकिन टीम 124 रन बनाकर आउट हो गई । भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 26 रन रिचा घोष ने बनाए ।
पाकिस्तान की टीम अपना पिछला मैच थाईलैंड से हार गई थी और सिलहट में भारत को हराकर उसने अच्छी वापसी की है ।
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 137 रन बनाए । पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था ।
A close contest but it is Pakistan who win the game.#TeamIndia will look to bounce back in their next encounter 👍🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/Q9KRCvhtzz…#INDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VDchyPQ5bU
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 7, 2022
इस मैच में हार के बावजूद भारत की महिला टीम छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है । पाकिस्तान की टीम के पास भी छह अंक है, लेकिन वो दूसरे स्थान पर है ।
भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच अभी तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं । भारतीय टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है ।
इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दोनों टीमें आमने सामने थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था ।