
फतेहपुर : एक महिला के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया । महिला आरोपी के शरीरिक शोषण से गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा डाला । उसके बाद शादी से इंकार कर दिया ।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला चौडगरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है । महिला का आरोप है 2017 में उसके संपर्क में मोहम्मद उमर निवासी तुराब अली का पुरवा कोतवाली शहर आया था । निकाह का लालच देकर धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाई । उसके घर आने जाने लगा और परिजनों को भी बातों में फंसा लिया । परिजनों को भी निकाह का आश्वासन दिया । आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । जिससे वह गर्भवती हो गई । तब उसने मोहम्मद उमर से शादी की बात कही । आरोपी मोहम्मद उमर ने गर्भपात की दवा खिला दी । जिससे उसकी हालत बिगड़ गई वह काफी दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती रही । उसने फिर से निकाह के लिए कहा ।
आरोपी ने दूसरी शादी करने की बात कही और किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी । उसने घटना की शिकायत पुलिस से की थी । लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई ।
कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को पकड़ लिया गया है ।