
कानपुर : संरक्षण द्वारा मातृ दिवस पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में संस्था द्वारा विजई प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए गए तथा निर्णायक श्रीमती आभा द्विवेदी जीने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी ।
संस्था प्रमुख श्रीमती अनूप गोयल ने विजई प्रतिभागियों को आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आमंत्रित किया । ग्रुप ए में प्रथम आनंद गुप्ता द्वितीय कृतिका अग्रवाल तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से आद्विक उमर अथर्व मणि त्रिपाठी रहे तथा ग्रुप बी में अवनी बाजपेई व आराध्य यादव संयुक्त रूप से प्रथम रहे । द्वितीय स्थान पर आयुष गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर भूमि राय रहे । विशिष्ट पुरस्कार आद्रिका गुप्ता को प्राप्त हुआ ।