
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने भारतीय टीम पर निशाना साधा है ।
उन्होंने कहा कि बीते एक साल में बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम से हारने के बाद ‘बिलियन डॉलर टीम’ अब पाकिस्तान की इज्जत करने लगी है ।
उनके इस बयान पर भारतीय गेंदबाज़ आर अश्विन ने तीखा जवाब दिया है ।
पाकिस्तान ने बीते साल अक्टूबर से पहले भारत को किसी भी विश्व कप मैच में नहीं हराया था । 12 मैचों- सात वनडे और पांच टी20 में से पाकिस्तान सब में हार गया । लेकिन अक्टूबर 2021 में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार हराया । पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीता । बीते महीने पाकिस्तान ने एशिया कप की सुपर 4 स्टेज में भारत को फिर से हराया ।
टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी ।
| रमीज़ राजा और बाबर आज़म
डॉन से बातचीत में रमीज़ राजा ने कहा कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान को हमेशा कमज़ोर आंका जाता था । हालांकि हालिया जीत ने उन्हें पाकिस्तान की इज्जत करने को मजबूर कर दिया है ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वो कम सुविधाओं में अच्छा खेलकर भारत की ‘बिलियन डॉलर टीम’ को हराने वाली बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करें ।
रमीज़ राजा ने कहा, ‘’पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रही है, जब भी भारत से मुक़ाबला होता था । लेकिन बाद में उन्होंने हमें इज्जत देना शुरू कर दिया क्योंकि उनके ख्याल में ये रहा है कि पाकिस्तान कभी हमें हरा ही नहीं सकता ।”
”तो मैं ये कहता हूं कि पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं । मैं तो खुद वर्ल्ड कप खेला हूं । हम लोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे । इस टीम को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि भारत के मुकाबले कम सुविधाओं में ये तैयारी करते हैं और तगड़ा मुक़ाबला करते हैं ।’’
अश्विन ने दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में जब टी20 विश्वकप से पहले वॉर्मअप मैच के बाद भारतीय गेंदबाज़ आर अश्विन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट का खेल है, राजनीतिक तनाव जो भी हों, दोनों टीमें अक्सर नहीं खेलती हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘ये प्रतिद्वंद्विता बड़ी है । यह बात दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है लेकिन आखिरकार आप को बतौर खिलाड़ी एक चीज़ समझनी होती है कि हार और जीत खेल का हिस्सा है ।’’
अश्विन ने कहा, ‘‘ख़ासतौर पर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जीत के मार्जिन बेहद नजदीकी हो रहे हैं और विपक्षी टीम की इज्जत सिर्फ मैच में जीत या हार से नहीं होती है । यह आपके बनने के तरीके से आती है और निश्चित तौर पर हम पाकिस्तान की इज्जत करते हैं और वो भी हमारी करते हैं । ’’