
फतेहपुर । सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जनपद न्यायालय फतेहपुर,बाह्य न्यायालय खागा तथा ग्राम न्यायालय बिन्दकी में राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व 09 नवम्बर से 11 नवम्बर 2022 तक आपराधिक मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार सभी न्यायिक अधिकारीगणों से न्यायालयो में लम्बित 188 के चालान,एम.बी. एक्ट 13 जुवां एक्ट,60 इक्साइज एक्ट एवं अन्य शमनीय प्रकृति के वादों को उपरोक्त तिथियों में निस्तारित किये जाने हेतु अत्यधिक वादों को चिन्हित किये जाने एवं चिन्हित वादो को एन.जे.डी.जी. पोर्टल पर अपलोड कराये जाने तथा पक्षकारों को सम्मन/ नोटिस समय से प्रेषित किये जाने हेतु सम्बन्धित को पत्राचार किया गया । जिससे वादकारियों को ससमय नोटिस प्राप्त हो सके ।
जनपद फतेहपुर के सभी जन सामान्य एवं वादकारीगण से अनुरोध है कि 09 नवम्बर से 11.11.2022 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में न्यायालय में उपस्थित होकर अपने मुकदमे को सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित कराकर लाभान्वित हो जिससे विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके ।