
फतेहपुर । ट्रेन से गिरकर किसी 30 वर्षीय अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है ।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक अज्ञात 30 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । लोगों ने देखा तो हरदम मर गया । लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने आज गुरुवार की सुबह देखा कि रामपुर गांव के ठीक सामने ट्रेन से कटकर किसी युवक का शव पड़ा हुआ है । जिसके चलते भीड़ लग गई और लोगों ने सूचना पुलिस को दी । पुलिस युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है ।