
बिन्दकी-फतेहपुर : थाना कल्यानपुर पुलिस की लापरवाही व उदासीनता के चलते ग्राम सौंह में 12 मई को हुए संघर्ष के बाद आज फिर अवैध कब्जात व निर्माण का प्रयास शुरू किया गया । जिसमें पुनः बवाल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची ।
ज्ञात हो कि शिवसेवक व हरिलाल के बीच लंबे समय से एक गैलरी/रास्ता को लेकर विवाद चला आ रहा है । जिसमें तमाम बार जांच होने के बाद भी अवैध कब्जे के प्रयास हरिलाल द्वारा जारी रहे जिस पर शिव सेवक द्वारा दीवानी का मुकदमा भी योजित किया गया । इससे पूर्व दोनों पक्षों के बीच पुलिस के समक्ष लिखित समझौता भी हो चुका था ।किंतु हरिलाल उस समझौते के विपरीत निर्माण कार्य लगातार जारी किए हैं ।
दिनांक 12 मई को भी जब हरिलाल ने कब्जे व निर्माण की कोशिश की तो शिव सेवक आदि ने विरोध किया । जिस पर हरिलाल की ओर से शिव सेवक के लड़के शुभम व भाई पर फावड़ा व खुरपी से हमला किया गया ।
इसका मुकदमा भी थाना कल्याणपुर में एनसीआर के रूप में दर्ज किया गया । लेकिन पुलिस ने विपक्षियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जिसका परिणाम यह है कि आज पुनः कब्जे का प्रयास शुरू हो गया और हरिलाल विवादित गैलरी पर लेंटर डलवाने लगा । जिसे ग्राम सभा के कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया किंतु पुलिस थाना कल्यानपुर को सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची । इस तरह लापरवाही के चलते सौह में बड़ा विवाद हो सकता है ।