
बिन्दकी-फतेहपुर : थाना बकेवर कस्बा में गत दिवस एक महिला द्वारा उसकी पुत्री के साथ कथित तौर पर कई महीनों से बरगला फुसलाकर अनैतिक कार्य करने और उसका वीडियो वायरल करने का मुकदमा बकेवर थाने में दर्ज कराया गया था ।
जिसके तहत बकेवर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बीते दिन ही जहानाबाद थाना क्षेत्र के दमादनपुरवा से दो युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था ।
वही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आज थाना प्रभारी जयचंद भारती एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ ने हमराही पुलिस बल के साथ हो तो अन्य अभियुक्तों मोहम्मद तारिक उर्फ आदिल 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद शकील निवासी गढ़ी कोड़ा थाना जहानाबाद वह गुड्डू उर्फ मोहम्मद कामरान 22वर्ष पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी काजी टोला थाना जहानाबाद को गिरफ्तार करके धारा 376d,504,506 आईपीसी 3 /4 पाक्सो एक्ट व 3 25 एससी /एसटी एक्ट 66 डीआईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
अभी इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है और शीघ्र ही इस में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
इस संबंध की जानकारी उप पुलिस अधीक्षक को योगेंद्र सिंह मलिक ने आज पत्रकारों को दी ।