
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि पहले के मुकाबले चीन बहुत तेज़ी से ताइवान को अपने में मिलाने की कोशिश कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि चीन ने फैसला किया है अब उन्हें यथास्थिति मान्य नहीं है ।
बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में रविवार को दिए भाषण में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फिर से कहा कि ताइवान को मिलाने के लिए सेना का इस्तेमाल किया जा सकता है ।
चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, जबकि ताइवान खुद को चीन से अलग देखता है ।
पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि अमेरिका सेना, चीनी हमले की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगी ।
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में बोलते हुए एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन शांति से ताइवान को अपने में नहीं मिला पाया तो तो वह ज़बरदस्ती सैन्य इस्तेमाल से ऐसा करेगा ।
उन्होंने कहा कि इसी वजह से यथास्थिति प्रभावित हो रही है और ये तनाव पैदा कर रहा है ।
एंटनी ब्लिंकन ने भी कहा कि चीनी हमले की स्थिति में अमेरिका ताइवान की मदद करेगा । हालांकि अमेरिका की आधिकारिक नीति ताइवान को सैन्य मदद की बात नहीं करती है क्योंकि अमेरिका वन चाइना पॉलिसी का समर्थन करता है ।