
कानपुर । यशराज कालेजेज तातियागंज में आयोजित राज्य जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि अरविंद त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर पुरस्कृत किया ।
यूपी तीरंदाज़ी संघ के संयुक्त सचिव व प्रतियोगिता के आबजर्बर योगेंद्र सिंह राना ने बताया कि प्रादेशिक जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता के अभी तक के आयोजनों में सर्वाधिक संख्या वाली प्रतियोगिता रही । इस प्रतियोगिता की सभी व्यवस्थाओं का स्तर राष्ट्रीय स्तर जैसी प्रतियोगिताओं सा रहा । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में भारतीय तीरंदाज़ी संघ के क्वालीफाइड जजों के नेतृत्व में बिना किसी अपील के प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । ओलम्पियन व ध्यानचंद्र पुरस्कृत सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि सरकार तीरंदाज़ी को बढ़ावा देने का निरंतर कार्य कर रही है । उत्तर प्रदेश तीरंदाज़ी में शीघ्र ही सुपर थ्री में शामिल होगा । जिला तीरंदाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने सभी जिलों की टीम,कोच व जजो का स्वागत किया ।
आशीष शुक्ला,यासिर इब्राहिम,संदीप पासवान,शैलेश,मौसमी साहू,अभिषेक,बचाऊ सिंह,विजय शर्मा,अनुज शुक्ला आदि सम्मिलित रहे ।
नेशनल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जो विभिन्न वर्गों में चयनित हुए……..
रिकर्व बालक गोल्ड
रिकर्व बालक सिल्वर
रिकर्व बालक ब्रोंजे
रिकर्व बालिका गोल्ड
रिकर्व बालिका सिल्वर
रिकर्व बालिका
इण्डियन राउण्ड बालक
इण्डियन राउण्ड बालिका
कम्पाउण्ड बालक
कम्पाउण्ड बालिका ।