
– यूथ आर्चरी अकादमी के अपूर्व वशिष्ठ,देवांश तिवारी,अंश पाल व श्रेयांश श्रीवास्तव ने दसवीं जूनियर तीरंदाजी स्टेट प्रतियोगिता में 2 गोल्ड,2 सिल्वर व 4 कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास ।
Kanpur । तातियागंज चौबेपुर स्थित यशराज कॉलेजेज कानपुर में जिला तीरंदाजी संघ कानपुर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय दसवीं जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिसमें कानपुर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा यूथ आर्चरी अकादमी किदवई नगर के तीरंदाजो ने शहर का नाम रोशन किया ।
यूथ आर्चरी अकादमी के अपूर्व वशिष्ठ ने इंडियन राउंड ओलंपिक हैंड प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल,रैंकिंग प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल वह टीम मैच प्रतिस्पर्धा में अपूर्व वशिष्ठ,देवांश तिवारी,अंश पाल व श्रेयांश श्रीवास्तव ने कांस्य पदक जीता । अपूर्व वशिष्ठ दिनांक 10-11 नवंबर 2022 को पणजी गोवा में होने वाले 42 वें एनटीपीसी जूनियर नेशनल में प्रतिभाग करेगा ।
अपूर्व वशिष्ठ को दसवीं जूनियर प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में आए मुख्य अतिथि श्री अवनीश अवस्थी(IAS) मुख्यमंत्री सलाहकार द्वारा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने पर ₹10000 कि प्रोत्साहन राशि के लिए नामित किया गया ।
यूथ आर्चरी अकादमी किदवई नगर के खिलाडियों की इस सफलता पर कोच संदीप कुमार पासवान,फागु महतो एवम जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के महासचीव श्री राजा भरत अवस्थी व अध्यक्ष श्री श्रेयांश कपूर ने खिलाड़ियों को बधाई दी ।