
Fatehpur । जिला गंगा सुरक्षा/पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि जनपद में सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में एमआरएफ सेंटर बनाये जा रहे है या बन गए है । उनकी क्रियाशीलता/निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत कराये । कूड़ा वाहनों में शत प्रतिशत जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को दिए । पालीथीन जबतिकरण के कार्य मे तेजी लायी जाए और लोगो को पालीथीन प्रयोग न करने के लिए जागरूक भी किया जाय और कपड़े के थैले के प्रयोग का बढ़ावा दिया जाए । नालों में कूड़ा करकट रोकने के लिए जाली लगवायी जाए ।
बैठक में ठोस अपशिष्ट,कंट्रक्शन वेस्ट,ई-वेस्ट प्रबंधन,जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण में होने वाली प्रगति के संबंध में विस्तर से चर्चा की ।
उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत के ईओ से कहा कि अपने दायित्यों का निर्वहन पूरे जिम्मेदारी से करे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप,डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा,समस्त अधिशाषी अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।