
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ से पेनी मॉरडॉन्ट के नाम वापस लेते ही इस पद पर ऋषि सुनक के बैठने का रास्ता साफ़ हो गया है । उम्मीद की जा रही है कि सुनक मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे ।
सोमवार को यह ख़बर आते ही पाउंड और सरकारी बॉन्ड की क़ीमत में थोड़ी बढ़त देखी गई । डॉलर की तुलना में पाउंड में 0.15 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई ।
सोमवार को वित्त बाज़ार में डॉलर के मुक़ाबले पाउंड का दाम एक समय बढ़कर 1.14 डॉलर तक चला गया । हालांकि बाद में यह क़रीब 1.13 डॉलर तक जाकर स्थिर हो गया ।
सोमवार को सरकार के कर्ज़ लेने की लागत में भी कमी देखी गई । सरकारी बॉन्ड पर ब्याज दर सोमवार को 3.8 फ़ीसदी तक गिर गई, जो 28 सितंबर को 5.17 फ़ीसदी तक चली गई थी ।
एक महीने पहले पाउंड में आई थी रिकॉर्ड गिरावट
अभी से लगभग एक महीने पहले लिज़ ट्रस के मिनी बजट में करों में कटौती के एलान के बाद पाउंड का भाव 1.03 डॉलर के रिकॉर्ड भाव तक गिर गया था ।
यह गिरावट 45 अरब पाउंड की कर राहत के एलान के बाद कर्ज़ बढ़ने के अनुमान के कारण हुई थी । इस एलान के बाद सरकारी कर्ज़ की लागत में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की गई ।
हालांकि क्वासी क्वारटेंग के इस्तीफ़े के बाद जब जेरेमी हंट वित्त मंत्री बने, तो उन्होंने कर कटौती को लगभग पूरी तरह वापस ले लिया था ।
जेरेमी हंट सुनक का समर्थन कर रहे हैं और वे टैक्स और खर्च पर सरकार की आर्थिक योजना का एलान 31 अक्टूबर को करने वाले हैं ।