
ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का लंदन के कंज़र्वेटिव पार्टी के मुख्यालय पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत हुआ है ।
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी मुख्यालय में सांसदों ने सुनक का भव्य स्वागत किया । कई नेताओं ने उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाए हैं, तो कई उनसे गले मिले ।
सुनक ने सांसदों से मिलकर उन्हें ‘धन्यवाद’ कहते हुए इमारत के भीतर चले गए ।
#CORRECTION | The visuals are from the Conservative Party Headquarters and not 10 Downing Street in London, as reported earlier. The UK PM-designate #RishiSunak arrived at the Conservative Party Headquarters. https://t.co/LccxMoO3bS
— ANI (@ANI) October 24, 2022
उम्मीद है कि सुनक मंगलवार को 57वें पीएम के रूप में इस पद को संभालेंगे । वे 1812 से अब तक इस पद पर बैठने वाले सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं ।
सुनक पहली बार सांसद चुने जाने के बाद ब्रिटेन के पीएम पद तक पहुंचने वाले पहले शख़्स हैं । उन्होंने केवल 7 सालों में सांसद से पीएम पद तक की यात्रा पूरी की है ।