
फतेहपुर । बिना एसएमएस के हार्वेस्टर मशीन पर लगाए गए प्रतिबंध को धता बताने पर नायब तहसीलदार मलवां ने दो हार्वेस्टर मशीनों को मलवां थाना पुलिस के हवाले कर दिया ।
नायब तहसीलदार मलवां विजय प्रकाश तिवारी ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर अढैना में दो हार्वेस्टर मशीनों से धान की कटाई की जा रही थी । जिसमें एक हार्वेस्टर मशीन में एसएसएस टूल नहीं था । दूसरे हार्वेस्टर मशीन में एस एम एस टूल लगा तो था । किन्तु उसका प्रयोग नहीं किया जा रहा था । बिना एसएमएस टूल्स के हार्वेस्टर मशीन का धान कटाई करने पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने मलवां थाना के हवाले कर प्रभारी निरीक्षक को विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ।