
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर घाटी में पंडितों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के लिए केंद्र की मोदी सरकार को ज़िम्मेदार बताया है ।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया,
“इस साल कश्मीर में 30 टार्गेटेड किलिंग्स हो चुकी हैं । पंडितों का पलायन तेज़ी से बढ़ रहा है । बीजेपी ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है । सत्ता (केंद्र में) में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं ।”
इस साल, कश्मीर में 30 टार्गेटिड किलिंग्स हो चुकी हैं। पंडितों का पलायन तेज़ी से बढ़ रहा है।
भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है।
सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले PM सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2022
मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार कश्मीर घाटी में पिछले कुछ महीनों से चरमपंथी पंडितों को निशाना बना रहे हैं । मंगलवार को डर के कारण कुछ ऐसे ही परिवार कश्मीर घाटी से जम्मू पहुँचे हैं ।
कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की 15 अक्टूबर को शोपियां ज़िले के चौधरीगुंड गांव में उनके पुश्तैनी घर के बाहर चरमपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
इसके बाद 18 अक्टूबर को शोपियां में ही मोनीश कुमार और राम सागर चरमपंथियों के ग्रेनेड हमले में मारे गए थे ।