
जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी स्टैंड के पास से सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बैग से विस्फोटक सामग्री बरामद की है ।
जीआरपी एसएसपी आरिफ रिशु ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विस्फोटक सामग्री से भरे दो बॉक्स एक बैग से बरामद हुए हैं । इसमें 18 डेटोनेटर और कुछ तार पुलिस को मिले हैं ।
पुलिस को बैग से आधा किलो मोम जैसी चीज भी मिली है ।
We recovered a bag near the taxi stand in Jammu Railway Station. Explosive materials packed in 2 boxes were found in the bag. 18 detonators and some wires were recovered. Around 500gm of wax-type material was packed in the box. Materials have been seized: SSP GRP Arif Rishu https://t.co/P8D6EX06aa pic.twitter.com/f6t2pezXy1
— ANI (@ANI) October 27, 2022