
– विकास भवन से पटेल नगर चौराहा तक निकली एकीकरण जागरूकता रैली ।
फतेहपुर । सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता दौड़ एवम् स्वच्छ भारत अभियान 2.0 कार्यक्रम का सफल आयोजन नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर द्वारा किया गया । जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक,स्पेयर हेड,युवा मंगल दल,पीआरडी जवानों के साथ विकास भवन से पटेल नगर चौराहा तक एकीकरण जागरूकता रैली निकाली गई और चौराहे पर एपीए सुशील कुमार बाजपेयी जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी,युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव व्याम प्रशिक्षक अधिकारी रवि तिवारी आदि लोग ने सरदार पटेल को पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । विकास भवन में युवा कल्याण अधिकारी ने सरदार पटेल के बारे जानकारी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी से भेदभाव मिटाकर एक साथ होकर रहने को कहा ।
श्वेता साहू ने कविता के मध्यम से सरदार पटेल को नमन किया आदित्य जी ने कहा सरदार पटेल जी के एकीकरण के मध्यम से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया इस प्रेरक प्रसंग के मध्यम से लोगो को एकजुट होकर रहने आवाह्न किया । रुची ने स्टैचू ऑफ यूनिटी और उनके देश हित के कार्यों को बताया । राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक स्पेयर हेड युवा मंगल दल ने विकास भवन से जिला अधिकारी कार्यालय तक 100 मीटर एकता दौड़ का आयोजन किया ।
जिसमे एपीए सुशील कुमार बाजपेयी,युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव,डीपीओ ज्ञान प्रकाश तिवारी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह,व्याम प्रशिक्षक अधिकारी रवि तिवारी,नेयुके कर्यालय कार्यकर्ता श्वेता साहू,कनिष्क सहायक युवा कल्याण अनिल कुमार,वरिष्ठ सहायक अवधेश कुमार,कंप्यूटर आपरेटर हिमांशु,राम प्रसाद,शिवपूजन कार्यकर्ता ,राष्ट्रीय युवा खिलाड़ी सागर कुमार,ब्लॉक कमांडर सुरेश कुमार ,राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दिलीप पाल,शैलेन्द्र सिंह,रुचि देवी, रंजीत कुमार,रामू मिश्रा,परवेज,स्पेयर हेड आदित्य नारायन, सुमित शुक्ला,अन्नू देवी,प्रिया सेन,राम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे ।