
फतेहपुर । ज़िला कारागार में जिला जज की मौजूदगी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि श्री रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुये जिला कारागार फतेहपुर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त जागरुकता शिविर में श्रीमती रोमा गुप्ता सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर व जेल अधीक्षक श्री मो0 अकरम खान,जेलर श्री संजय चन्द्र,श्री अंजनी कुमार डिप्टी जेलर उपस्थित रहे ।
उपरोक्त जागरुकता शिविर में महिला बंदियो एवं पुरुष बंदियो को उनके विधिक अधिकारो की जानकारी दी गयी जिसमें बंदियो के हित में आयोजित नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी । इसके साथ-साथ जेल लोक अदालत के बारे में,जेल अपील के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । सभी बंदियो के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी ।
सचिव द्वारा सभी निरुद्ध बंदियो के मध्य हक हमारा भी तो है /75 के सम्बन्ध में यह बताया गया कि सभी को अपने अधिकारो के प्रति जागरुक होना चाहिये और आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी है । बंदियो को मिलने वाली सभी प्रकार की योजनाओ और उनके अधिकारो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । इसके साथ सभी बंदियो को अवगत कराया गया कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जरिये जेल अधीक्षक या तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्या कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर सकते है ।
सचिव द्वारा सभी बंदियो से प्रातः काल में मिलने वाले भोजन एवं अन्य समस्याओ के बारे में जानकारी पूछी गयी । जिसमें सभी बंदियो ने खाना-पानी साफ-सुथरा एवं सही समय पर मिलना बताया गया है ।