
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है ।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, विजय रूपाणी ने कहा,
“भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के रूप में, मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता । मैंने खुद बीजेपी नेताओं से पहले भी कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता ।”
विजय रूपाणी ने कहा कि उन्होंने ये फैसला नए कार्यकर्ताओं को मौका देने के लिए किया है और वे बीजेपी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे ।
वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में बताया है ।
पत्र में कहा गया है, “मैं साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मेहसाणा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता । इसलिए मेरे नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया जाना चाहिए ।”