
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर ज़ेलेंस्की सोमवार को खेरसोन पहुंचे ।
उन्होंने वहां सैनिको से मुलाकात की और कहा कि यूक्रेन “आगे बढ़ रहा है” और शांति के लिए तैयार है ।
ज़ेलेंस्की ने नेटो और दूसरे मित्र देशों को शुक्रिया कहा ।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के हाई मोबिलिटी रॉकेट सिस्टम से उन्हें बहुत मदद मिली है,
खेरसोन पर रूस ने मार्च में कब्ज़ा किया लेकिन इसी महीने यूक्रेनी सेना ने फिर से इलाके को अपने कब्ज़े में लिया और रूस को पीछे हटना पड़ा ।
इसके बाद से इलाके के लोगों की वहां के सड़कों पर जश्न मनाती तस्वीरें सामने आ रही हैं ।