
फतेहपुर । कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में एफपीओ एवं एआईएफ की जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) में ज्यादा से किसानों को जोड़ा जाय और किसान भाइयों की उत्पादकता की विक्रय दर बढ़ाने के लिए कार्य किये जाय । किसान भाइयों नयी तकनीकी अपना कर अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसान कल्याण केन्द्रों व अन्य जगहों से प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान भाइयों को उत्पादकता बढ़ाने के लिए कार्य करे एवं किसानों को उत्पादकता बढ़ाने के लिए नए-नए बीज दिए जाए । एफपीओ से संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी एफपीओ को नयी तकनीकी एवं प्रशिक्षण की जानकारी के साथ ही किसानो की आमदनी बढ़ाने के बारे में काम करे । जनपद में कार्यरत सभी एफपीओ अपना प्रेजेंटेशन बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करें । किसानो की उत्पादकता एवं आमदनी बढ़ाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी,उप कृषि निदेशक तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस पर कार्य करे और अवगत भी कराये । सभी एफपीओ से संबंधित संस्था,संबंधित विभाग का व्हाट्सएप ग्रुप बनाये एक दूसरे को जानकारी शेयर करें और योजनाओ का भी प्रचार प्रसार कराया जाय । जनपद में कार्यरत एफपीओ की समीक्षा की गयी और जनपद में नए एफपीओ के गठन की कार्यवाही भी गयी ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, जिला कृषि अधिकारी श्री बृजेश सिंह,उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार,जिला प्रबंधक नाबर्ट,संबंधित संस्थान एवं एफपीओ पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।