
फतेहपुर । वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में धान क्रय संम्बंधी बैठक अधिकारियों एवं किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता है । इनके धान खरीद का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ मे किया जाय । धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी ।
उपजिलाधिकारी तहसील क्षेत्र के किसान यूनियन संगठन के पदाधिकारियों,केन्द्र प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी के साथ बैठक कर आपस मे समन्वय बनाते हुए नियमानुसार उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हुए कार्यवृत्ति से अवगत कराएं । धान विक्रय के लिए जिन किसान भाइयों को पंजीकृत किया गया है । सत्यापन के लिए अवशेष है में प्रगति लाने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियो को दिए ।
उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों को जिन रईस मिलों से सम्बद्ध किया गया है । उसकी सूची क्रय केन्द्रों में चस्पा किया जाय । क्रय केन्द्रों में आने वाले किसान भाइयों के बैठने एवं शुद्ध पेय जल आदि की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश केन्द्र प्रभारियों को दिए । क्रय केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा,बोरो की उपलब्धता,नमी मापक यंत्र आदि की व्यवस्थाओं को ठीक रखा जाय । किसान भाइयों को केन्द्र पर धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये के लिए केंद्र प्रभारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे । खाद,कीटनाशक दवाओं को निर्धारित दर पर बेचने के लिए समितियों,निजी दुकानों में निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा कराकर मयफोटो के साथ रिपोर्ट से अवगत कराएं साथ ही ध्यान रहे कि निर्धारित दर से अधिक दाम पर बिक्री न होने पाए । खाद की बिक्री निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री करने वाले समितियों एवं निजी विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय । नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य चल रहा की परस्पर निगरानी करने हेतु अधिशाषी अभियंता नहर खंड को दिए ।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ/संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसान यूनियन के अराजनैतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह गौतम व अन्य पदाधिकारियों ने नये क्रय केन्द्र खोलने एवं दिए गए शिकायतों/सुझाओ में नियमानुसार कार्यवाही करके अमल में लाया जाय ।
डिप्टी आरएमओ ने अवगत कराया कि जनपद में धान खरीद हेतु 60 केन्द्र खोले गए है । जिन क्रय केन्द्रों को खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है । उन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए खोले जाएंगे । किसान भाइयों को धान विक्रय का भुगतान शासन की मंशानुरूप 48 घंटे में किया जायेगा ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ,अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक, जिला कृषि अधिकारी श्री बृजेश सिंह,उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार,डिप्टी आरएमओ,सहित समस्त केन्द्र प्रभारी एवं किसान यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।