
फतेहपुर,21 नवम्बर । विकास खंड देवमई में उप कृषि निदेशक की मौजूदगी में आज किसान गोष्ठी संपन्न हुई ।
किसान गोष्ठी में रवी की फसल को लेकर अधिक पैदावार कैसे ली जा सकती है । उर्वरकों का कैसे प्रयोग करें पर विस्तार से किसानों को जानकारी दी ।
इस मौके पर किसानों को निःशुल्क चने के बीज की किट का वितरण किया गया ।
किसान गोष्ठी में उपकृषि निदेशक,एडीओ एजी,राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के साथ कृषि विभाग के अधिकारी,कर्मचारी व बडी संख्या में किसान मौजूद रहे ।