
– एडिशनल एसपी, सीओ बिंदकी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर तहकीकात शुरू की ।
– प्रत्याशी की मोटरसाइकिल मुसाफा में लावारिस मिली ।
फतेहपुर : विकासखंड देवमई मुख्यालय के ग्राम भैंसौली ग्राम से एक प्रधान पद के प्रत्याशी के अपहरण का उसके परिजनों ने आरोप लगाया है । यह प्रत्याशी बीते दिन से लापता है । जिसकी मोटरसाइकिल मुसाफा गांव के पास लावारिस पुलिस को मिली है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसौली निवासी सत्येंद्र यादव ग्राम प्रधान पद हेतु प्रत्याशी है । जिसका चुनाव चिन्ह आवंटन में गदा मिला है । गत दिवस से सत्येंद्र यादव लापता है और उसकी मोटरसाइकिल मुसाफा चौकी से कुछ दूर पर लावारिस मिली है ।
सत्येंद्र यादव के परिजनों का कहना है कि उसका अपहरण कर लिया गया है परिजनों के आरोप अनुसार पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी योगेंद्र सिंह मलिक फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे हैं और विधिवत जानकारी हासिल करने के साथ बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती को शीघ्र ही मामले की तह तक पहुंचने का निर्देश दिया है ।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रधान पद पर खड़े किसी अन्य प्रत्याशी का इसमें हांथ हो सकता है । अगर वास्तव में सत्येंद्र यादव का अपहरण हुआ है ।
इस घटना से क्षेत्र के अन्य गांवों के प्रत्याशियों में दहशत देखी जा रही है । जिनके सामने दबंग प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।