
बिन्दकी-फतेहपुर : तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको चिकित्सक ने सीएचसी से हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर गांव के समीप टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक इरफान उम्र 22 वर्ष पुत्र हुसैन निवासी गढ़ी थाना जाफरगंज गंभीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही । गंभीर घायल इरफान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
चिकित्सकों ने प्राथमिक चारबाग हैलट अस्पताल कानपुर भेज दिया ।
इरफान के परिजनों ने बताया कि वह बाइक द्वारा किसी काम से बिंदकी कस्बे आया था और वापस बाइक द्वारा अपने गांव कभी जा रहा था तभी लालपुर के पास टेंपो ने टक्कर मार दी जिसके चलते उसका एक पैर बुरी तरह से कुचल गया है । जिसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल कानपुर ले जाया गया है । जहां हालत नाजुक बनी ।