
बिन्दकी-फतेहपुर : पुराने विवाद के चलते युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के पल्था हार गांव में पुराने विवाद के चलते सुंदर प्रसाद उम्र 40 वर्ष पुत्र रामधनी को गांव के ही सुरेश कुमार तथा सुनील कुमार ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । घायल सुंदर प्रसाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एंबुलेंस द्वारा ले जाकर भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । इस मामले में एक घायल सुंदर प्रसाद के पुत्र राहुल ने बताया कि पुराने विवाद के चलते गांव के सुरेश तथा सुनील तथा उनके अन्य साथियों ने मिलकर उसके पिता को पीट कर घायल किया है उसने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी है ।