
बिन्दकी-फतेहपुर : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक 10 वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर घायल हो गया । जिसको इलाज के लिए सीएचसी से हैलट कानपुर रेफर किया गया । घायल बच्चे को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । वहीं गंभीर घायल युवक को उसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जबकि बाइक में सवार एक महिला बाल बाल बच गई ।जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड मेन कुआं के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 10 वर्ष का मासूम बच्चा पार्थ पुत्र गिरधारी निवासी जैती खेड़ा थाना कल्याणपुर बाइक चालक सुरेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार निवासी अमेना कोतवाली बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गए । जबकि उसी बाइक में सवार सुरेंद्र कुमार की बहन यीशु देवी उम्र 35 वर्ष बाल-बाल बच गई । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । मौके पर भारी भीड़ लगी रही । गंभीर घायल 10 वर्ष के बच्चे पार्थ कुमार कथा युवक सुरेंद्र कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए । प्राथमिक उपचार के बाद घायल अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया । परिजनों ने दोनों घायलों को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने 10 वर्ष के बच्चे पार्थ को देखते ही मृत घोषित कर दिया । बच्चे की मौत की खबर होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे । वही घायल सुरेंद्र कुमार की भी हालत चिंताजनक बताई जाती है ।
बताते चलें कि सुरेंद्र कुमार अपनी बहन नीशू देवी तथा बहन के जेठानी के पुत्र पार्थ कुमार को लेकर बाइक द्वारा बहन के गांव जैती खेड़ा से अपने गांव अमेना जा रहा था ।
तभी नगर के ललौली रोड मेन कुआं के समीप बिन्दकी से जोनिहा की ओर तेज रफ्तार अनियंत्रित ढंग से जा रहा ट्रक ने टक्कर मार दी । जिसके चलते दुर्घटना हो गई और 10 वर्षीय मासूम बच्चा तथा युवक गंभीर घायल हो गया था । जहां पर कानपुर के एक निजी अस्पताल में 10 वर्ष की मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया ।