
– गाँवो में भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना से किया जा रहा जागरूक ।
बिन्दकी-फतेहपुर : तहसील बिन्दकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने ऑक्सीजन युक्त कोविड हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा कस्बे में एकीकृत कोविड-19 नियंत्रण केंद्र तथा रजीपुर गांव का नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार वी. हेकाली झिमोमी तथा जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण किया ।
उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में मौजूद अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, चिकित्सकों तथा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए और कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य अधिक पैमाने पर होना चाहिए ।
जो लोग कोरोना पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में है । वह अपने घरों में अलग रहे । उनके बर्तन अलग होने चाहिए ,कमरा भी,शौचालय अलग होना चाहिए ।
इस बात का अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पूरी तरह से लगातार ध्यान देंगे । 45 वर्ष से ऊपर आयु के जिन लोगों को अभी टीके नहीं लगे हैं उनको जल्द ही टीके लगवाए जाएं ।
उन्होंने रजीपुर गांव में महिला प्रधान से निगरानी समिति की बैठक करने के निर्देश दिये तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा के प्रभारी तथा सीएचसी बिन्दकी के कोविड-19 के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को कहा कि इस मामले पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जाए कि जिन लोगों को कोरोना के लक्षण दिखाई दें । उनकी तुरंत कोरोना की जांच की जाए और उन्हे दवाइयां उपलब्ध कराई जाए ।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय खजुहा कस्बा बगबादशाही में पीएचसी प्रभारी व ग्राम प्रधान को शत प्रतिशत सर्वे कराकर व जागरूकता फैलाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का शत प्रतिशत टीकाकरण कराकर ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए प्रेरित किया ।
इसके बाद नोडल अधिकारी,जिलाधिकारी ने विकास खंड खजुहा के काजीखेड़ा पहुँच ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रूपरानी से कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली और गांव की साफ-सफाई कराने तथा ग्राम निगरानी समितियों के साथ बैठक कर गांव में जागरूकता फैलाने की बात कही ।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग कोविड-19 का टीका लगवाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और दूसरों को भी प्रेरित करे ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी बिन्दकी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल व कर्मचारी सहित ग्राम प्रधान,सेक्रटरी उपस्थित रहे ।