
– निगरानी समिति की बैठक में कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का किया आह्वान ।
अमौली-फतेहपुर : प्रदेश के राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने आज गठित निगरानी समिति के साथ बैठक कर मदुरी गांव का भ्रमण किया ।
विकासखंड अमौली के ग्राम मदुरी में कारागार राज्य मंत्री ने आज गठित निगरानी समिति के साथ बैठक कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने तथा निगरानी समिति को सक्रिय बनाए रखने के लिए आवश्यक हो दिशा निर्देश दिए । राज्य मंत्री ने बैठक के बाद गांव का भ्रमण करके गांव की समस्याओं को देखा ।
भ्रमण के दौरान गांव पर व्याप्त गंदगी देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से गांव को स्वच्छ व साफ बनाने के लिए काम करने का निर्देश दिया ।