
फतेहपुर : समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कविता पागल होते रोना काल में गरीबों मजदूरों को राशन व बीमारों को दवाइयां मुहैया कराने का संकल्प लिया है और लगातार क्षेत्र में जाकर गरीबों की मदद कर रही हैं ।
सपा नेत्री का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल से मजदूर और गरीब एक-एक दाने के लिए मोहताज है ऐसे में बीमारों का इलाज कराने के लिए भी उनके पास कोई साधन नहीं है ।केंद्र व प्रदेश की सरकार है । सिर्फ मदद के नाम पर सिर्फ ढिंढोरा पीट रहींं हैं और आम आदमी भूख और दवाइयों के अभाव में मौत के मुंह में समा रहे है ।
ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी ने गांव गांव जाकर गरीबों मजदूरों को राशन मुहैया कराने और बीमारों को इलाज की व्यवस्था कराने का संकल्प लिया है ।
उसी संकल्प के तहत वह क्षेत्र में जा जाकर गरीबों की मदद कर रही हैं ।
इस संकल्प जाता है तो सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने कस्बा जहानाबाद खेत चौराहों से लेकर अमौली रोड के किनारे निवास करने वाले गरीबों दिहाडी मजदूरों को घरेलू उपयोग की चीजों के साथ राशन उपलब्ध कराने का काम किया है ।
इस दौरान उनके साथ हो शिवम अग्निहोत्री, सौरभ शुक्ला , अक्षय सचान,अश्वनी मिश्रा,आतीश ,जेपी व सभासद रिजवान कुरैशी आदि मौजूद रहे ।