
बिन्दकी-फतेहपुर : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट जाने से खंदक में गिर गया । जिसके चलते ट्रैक्टर में सवार एक किशोर ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई और मौके से ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला । काफी प्रयास के बाद पुलिस ने जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर को हटाकर शव को बाहर निकाला । मौके पर भारी भीड़ लगी रही परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे ।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर में सवार विपिन कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी फरीदपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक ललित कुमार पुत्र राजेश उर्फ नेता निवासी फरीदपुर कोतवाली बिन्दकी को मामूली चोट आई और मौके से ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही ।
सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंची काफी प्रयास के बाद जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर को हटाया गया और शव को बाहर निकाला गया ।
सब को देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है ।
बताते हैं कि ट्रैक्टर फरीदपुर गांव से जय गुरुदेव मंदिर के समीप आ रहा था । तभी जय गुरुदेव मंदिर के समीप फरीदपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कनक में गिर गया और ट्रैक्टर में सवार किशोर विपिन की दर्दनाक मौत हो गई ।