
कानपुर : हमेशा की तरह आकृति फाउंडेशन द्वारा मजबूर लोगों में भोजन वितरित किया गया साथ ही अन्य सामग्री भी वितरित की गई । जिसमें मास्क भी शामिल है । अभी भी बहुत से लोग मौजूद हैं जो मास्क नहीं लगाते या जिनके पास मास्क नहीं है । उनको कोविड-19 के लिए बताया गया और स्वयं की सुरक्षा ही हमारा पहला दायित्व है ।
तभी हम दूसरों की सुरक्षा कर पाएंगे साथ ही जानवरों पर दया करें एवं उन्हें भी भोजन प्रदान करें ।
पिछले वर्ष 2020 के लॉक डाउन समय के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया था जो आज भी चल रहा है । आकृति फाउंडेशन की तरफ से सुनील अग्रवाल,विनीता अग्रवाल,शालू अग्रवाल,कृतिका अग्रवाल मौजूद रहे ।
ज्ञात हो आकृति फाउंडेशन की तरफ से विनीता अग्रवाल अनवरत सेवा कार्य में लगी रही जिसको भी ऑक्सीजन या हॉस्पिटल या ऑक्सीजन केन नहीं मिल रहे थे । उनके लिए इनडायरेक्ट मदद पहुंचाना या ब्लड और प्लाज्मा के लिए ब्लड बैंक में बात करना तथा लोगों की मदद करना निस्वार्थ भाव से बराबर करती रहती है ।