
चौडगरा/फतेहपुर,06 दिसम्बर । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधिकगार मोड के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । हादसे मे पिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मलवा थाना क्षेत्र के चक्की गाँव निवासी सोमवार को अपनी बेटी की ससुराल कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुगौली आये थे।शाम को लौटते समय दूधीकगार मोड के पास कार ने पीछे से टक्कर मार दी । हादसे मे बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई । पुत्र को गंभीर हालत मे भर्ती कराया गया है । जानकारी पाकर पहुँचे परिजनों मे कोहराम मच गया । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।