
फतेहपुर,06 दिसम्बर । जनपद में अबतक 16615,निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश को संरक्षित किया जा चुका है ।
यह जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 हरि शंकर वर्मा ने बताया है कि जनपद फतेहपुर में निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश संरक्षण योजना अन्तर्गत 37 अस्थायी गौ आश्रय स्थल,07 वृहद गौ संरक्षण केन्द्र,03 कांजीहाउस एवं 01 कान्हा गौशाला संचालित है जिनमें 16615 निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश अबतक संरक्षित किये जा चुके है । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त गौशालाओं में न्यूनतम 04 शेड बनवाने का लक्ष्य रखा गया । जिसमें से 15 शेड बनकर तैयार हो चुके है एवं अन्य का निर्माण कार्य चल रहा है । इसी माह एक वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का शिलान्यास माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी के करकमलों द्वारा किया गया । एक कान्हा गौशाला खागा नगर पंचायत में इसी सप्ताह चालू होने को तैयार है । दो वृहद गौ संरक्षण केन्द्र भैंसौली विकास खण्ड देवमई एवं महरहा विकास खण्ड मलवां में एक माह में बनकर तैयार हो जायेंगे । जिससे जनपद में किसानों को निराश्रित एवं बेसहारा गोवंशों से निजात मिल जायेगी । गौशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाव हेतु शेडो के चारो ओर तिरपाल लगाये गये है एवं गोवंशों को बोरों से बने कोट को पहनाया जाता है । गोवंश को हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी महोदया ने गौशालाओं के चारागाह की भूमि चिन्हित करा दी गयी है ।जिन पर गौशालाओं का बोर्ड लगा दिया गया है एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि हरा चारा की बुआई कर गोवंश को हरा चारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।