
बकेवर/फतेहपुर,06 दिसम्बर । विकासखंड देवमई के ग्राम जरारा आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्त्री और सहायिका पर नौनिहाल बच्चों के साथ लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाकर जांच की मांग की है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र की कर्मचारी इतनी लापरवाह है कि छोटे छोटे बच्चों को केंद्र में ही छोड़ कर चली जाती है । जिससे पास में स्थित तालाब में बच्चों के चले जाने से हमेशा किसी हादसे का अंदेशा बना रहता है ।वही पुष्टाहार देने में भी खानापूर्ती करती है ।
ग्रामीणों की इस शिकायत पर सीडीपीओ अर्जुन सिंह ने जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की बात कही है ।