
कानपुर,06 दिसम्बर । विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के संयोजक बी एल गुलाबिया,सह संयोजक बेनी सिंह सचान ने सरकार का ध्यान पेंशनरों की ओर आकर्षित कराते हुए कहा हैं कि करोना काल में पेंशनर्स का डी ए फ्रीज किया गया था तथा रेल किराये में छूट को भी बन्द कर दिया गया था । उसको बजट सत्र केदौरान फ्रीज किये गये डीए के भुगतान एंव रेल किराए की छूट को पुनः चालू करने,पेंशन में आयकर कटौती को तत्काल बन्द करने राशि करण की 15वर्षो की कटौती को बन्द कर 10 वर्ष करने की मांग उप्र सरकार के मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री से किया ।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि सरकार व्दारा बनायी गयीकैश-लेश इलाज हेतु बिना बजट के इलाज सम्भव नहीं हो पा रहा है । इसमें व्यापक सुधार की जरूरत है । चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान कम से कम एक माह के अन्दर किये जाने के निर्देश जारी किया जाना चाहिए । सरकार पेंशनरों की न्यायिक समस्या का तत्काल निदान करें ।