
फतेहपुर,06 दिसम्बर । देवमई विकास खंड के मयारामखेड़ा गाँव मे चल रही श्रीराम कथा मे तीसरे दिन कथा व्यास पंडित यदुनाथ अवस्थी ने कहा प्रभु श्रीराम के आदर्शों के बिना उत्तम राष्ट्र की कल्पना करना ही व्यर्थ है ।
किसी भी राष्ट्र के शासन एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रभु श्रीराम के द्वारा की गई लीला के अंतर्गत जो नियम,पद्धति,व्यवस्थाएं अपनाई गईं । वह आज के समाज में मील का पत्थर साबित हो रही हैं । राम के आदर्शों पर ना केवल भारत ही अपितु पश्चिम के देशों में भी बड़े-बड़े विद्वानों द्वारा शोध किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रवेश में चल रही गीत- संगीत, फिल्म,राजनीति आदि सामाजिक व्यवस्था दिशाहीन है । इस व्यवस्था में सुधार के लिए रामचरितमानस को आधार बनाकर बड़े स्तर पर परिवर्तन करने की आवश्यकता है ।
उन्होंने ताड़का वध,धनुष के प्रसंगो को सुनाया ।
अजय बाजपेयी,अमित पांडेय,पंगु सिंह,महेश सिंह,बलवीर सिंह,उदयवीर,विकास चंदन बाजपेयी रहे।उधर मलवा विकास खंड के मौहार गाँव मे कलश यात्रा निकाली गई ।
आयोजक शिवम सिंह ने बताया बुद्धवार को वेदी पूजन के साथ संत स्वात्मानंद जी महाराज श्रीमदभागवत कथा सुनायेगे ।