
बिन्दकी/फतेहपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी मे कक्षा 12वीं की छात्रा खो खो मे राज्य स्तरीय गोल्ड मेडल जीतकर मान बढाया है ।
आज जिला ओलंपिक संघ के प्रयास से छात्रा सोनम देवी को काशी तमिल संगमम कार्यक्रम हेतु बनारस रवाना किया गया ।इससे पूर्व विद्यालय मे बालिका को श्री बालाजी सेवा न्यास के समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर द्वारा सम्मानित किया गया ।आने जाने की और रुकने की व्यवस्था हेतु आर्थिक राशि प्रदान की गई ।
इस मौके पर मोनू शुक्ला,अनूप अग्रवाल,अनूप गुप्ता,रमेश गुप्ता,रिंकू तिवारी,कल्पना शुक्ला,नम्रता दीक्षित रहे ।