
बकेवर/फतेहपुर,12 दिसम्बर । थाना क्षेत्र बकेवर के बाबा कुआँ के समीप मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात पिकप ने एक दिसम्बर की सुबह लगभग 8 बजे टक्कर मार दी थी । जिसमे रामौतार के पुत्र अशोक कुमार उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम हिरैयाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया था । यह अपनी पुत्री को स्कूल छोड़ने बकेवर जा रहा था । अशोक पुत्री ने 112 पर पुलिस को सूचना दी थी । 112 ने ही अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुँचाया । जहाँ से घायल अशोक को कानपुर रेफर कर दिया गया था । जहाँ इलाज के दौरान आज अशोक की मृत्यु हो गयी ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र हिमांशु ने थाने में तहरीर दी है ।मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।