
बकेवर/फतेहपुर 12 दिसंबर । बकेबर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकबराबाद के कुम्हारनपुर गांव में मनरेगा कार्य के चलते नाली सफाई हो रही थी । जिसमें ग्राम पंचायत अकबराबाद के कुम्हारनपुर गांव में रोजगार योजना के तहत मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे थे । कच्ची नाली पहले से खुदी थी और टेंड़ी थी । जिसे कार्य कराने वाले अपने को कथित पंचायत मित्र सुरेश सिंह ने नाली में डोरी रखकर सीधी कराने की कोशिश किया । जिसको लेकर गांव के एक व्यक्ति के साथ बहस हुई और फिर मारपीट हो गई ।
सुरेश सिंह ने बकेवर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह पंचायत मित्र हैं । इसकी जब पुष्टि में अकबराबाद के सिक्रेटरी पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि सुरेश सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति पंचायत मित्र नहीं है । अकबराबाद में वंदना सिंह पंचायत मित्र है । सुरेश सिंह ने अगर पंचायत मित्र बताया है तो गलत है । बकेवर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि कुम्हारनपुर गांव के ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल,रामप्रसाद पुत्र बाबूलाल ने खेतों में लाठी डंडे से मारपीट किया जिससे उसे गंभीर चोट आई है । सूचना मिलने पर बकेवर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरेश सिंह को मेडिकल इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र देवमई भेजा है । थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सुरेश की तहरीर मिली है ।
द्वितीय पक्ष ने भी किया पुलिस शिकायत
बकेवर । द्वितीय पक्ष ने भी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके खेत में जबरिया नाली खोदने का विरोध करने पर सुरेश सिंह ने विरोध करने पर महिला से अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा और मारपीट करने लगा ।शिकायत कर्ता ने बताया कि सुरेश सिंह पंचायत मित्र या रोजगार सेवक नहीं है ।