
– व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जीएसटी विभाग द्वारा डाले जा रहे छापे की कार्यवाही को तत्काल रोका जाए-व्यापार मंडल ।
फतेहपुर । व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में आज सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा हुए व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम में प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,वित्तमंत्री को ज्ञापन भेज कार्यवाही रोक जाने की मांग की ।
ज्ञापन देने के पश्चात जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों ने कमिश्नर सेलटैक्स के कार्यालय का घेराव करते हुए अभियान को तत्काल रोके जाने की मांग की ।
प्रदेश व्यापी जीएसटी छापे वा सर्वे के अंतर्गत फतेहपुर जनपद में भी जीएसटी के अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में की जा रही छापेमारी व व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे । व्यापारियों ने जीएसटी की छापेमारी अभियान के खिलाफ नारेबाजी करते जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से तीन ज्ञापन क्रमशः प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री भारत सरकार को भेज कर अभियान को तत्काल रोके जाने की मांग की गई ।
इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने बताया कि जनपद में जीएसटी के अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों अचानक जांच शुरू हुई । इस प्रकार की कार्यवाही से समूचे जनपद का हर प्रकार का छोटा बड़ा व्यापारी वर्ग पूरी तरह से भय ग्रस्त व दहशत भरे माहौल में है ।
उन्होंने कहा कि इस सर्वे से जहां पुनः एक बार फिर से इंस्पेक्टर राज होगा । वहीं भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीड़न भी होगा । जिससे व्यापारी समाज बहुत परेशान होगा ।
उन्होंने बताया कि जनपद में जीएसटी विभाग के अंतर्गत पंजीकृत हजारों की संख्या में व्यापारी एवम सेवा प्रदाता व्यापारी लगातार सरकार को बिक्री के अनुसार जी एस टी कर बढ़ा कर दे रहें हैं व वैसे भी व्यापारी का पिछले दो सालों से कोरोना के द्वारा व्यापार वा धंधा चौपट हो गया है । इसलिए इस तरह की छापेमारी अभियान का कोई औचित्य ही नहीं बनता है ।
आज हमने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से जीएसटी विभाग के छापों पर रोक लगाएं । जिससे व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके ।
ज्ञापन देने के पश्चात जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों ने कमिश्नर सेलटैक्स के कार्यालय का घेराव करते हुए अभियान को तत्काल रोके जाने की मांग की । अगर छापों को नहीं रोका जाता है तो मजबूरन व्यापारी वर्ग आंदोलन के लिए मजबूर होगा ।
इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नारायण गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष रवि अवस्थी,राजेश चौधरी,जिला महामंत्री रिजवान डियर राम बाबू गुप्ता,युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव उर्फ सोनू यादव,महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता,समाजसेवी शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,महामंत्री दीपक साहू,खागा नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला,महामंत्री अतुल साहू,बिंदकी अध्यक्ष लक्ष्मीचंद ओमर उर्फ मोना,महामंत्री मोहम्मद ताज,प्रेमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गौतम,महामंत्री डॉ सुधीर यादव,संरक्षक संतोष द्विवेदी,उपाध्यक्ष युसूफ,शाहपुर आरामशीन व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अख्तर रजा उर्फ शानू बाबा,महामंत्री सत्यम मोदनवाल,हथगाम व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, महामंत्री राजेश कुमार यादव,कुलदीप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें ।