
बिन्दकी/फतेहपुर,18 दिसम्बर । बाइक द्वारा बिन्दकी बाजार कर के घर वापस जाते समय दरवेशाबाद आलियाबाद के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार की टक्कर मार दी ।
जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई । राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के आलियाबाद तथा दरवेशा बाद के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक पर जोरदार की टक्कर मार दी । जिससे बाइक में सवार दिनेश कुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सूबेदार खेड़ा निवासी अमौली थाना चांदपुर तथा उसी बाइक में सवार जगजीवन राम उम्र 45 वर्ष पुत्र मैइया दीन निवासी शिव बक्श का पुरवा थाना मलवा गंभीर रूप से घायल हो गया ।
दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई । राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी पीआरबी 112 पुलिस को दी गई । पीआरबी 112 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया । काफी देर पहले प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।