
बिन्दकी/फतेहपुर । ट्रक की टक्कर से एक ही कार में सवार तीन शिक्षक घायल हो गए । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बीती सोमवार की रात करीब 9:30 नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी के निकट बाईपास के समीप ट्रक की टक्कर से एक ही कार में सवार आदित्य तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी काशीराम कॉलोनी,मिथिलेश कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी नवोदय विद्यालय सरकंडी बिंदकी तथा श्रीकांत चौरसिया उम्र 38 वर्ष निवासी मोहल्ला पुरानी बिंदकी कस्बा बिंदकी घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । मौके पर कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक सुमित नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया ।
चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद घायलों को हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया । मालूम हो कि घायलों में से आदित्य तिवारी तथा श्रीकांत चौरसिया कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा महाविद्यालय में शिक्षक हैं ।
वहीं घायल मिथिलेश कुमार नवोदय विद्यालय सरकंडी में शिक्षक हैं । चर्चा के अनुसार तीनों शिक्षक चौड़गरा कस्बे से कार द्वारा बिंदकी कस्बे आ रहे थे । पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है ।