
फतेहपुर । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार द्वारा शुरु किए नमामि गंगे प्रोजेक्ट गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर और नमामि गंगे परियोजन में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय गँगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाॅक हथगांव के ग्राम पंचायत भवन कोधन में जिला परियोजना अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशन में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान पूनम देवी रही । स्पेयरहेड गरिमा सिंह और रा0यु0 स्वयं सेवक शैलेन्द्र सिंह ने गंगा किनारे गांव कूधन,इच्छा का पुरवा,गोदाम पर,डगडगी,कटरा से आए हुए 50 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया । जिला परियोजना अधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओ को नमामि गंगे किट बाटी । सभी को नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
पूनम देवी ने नमामि गंगे आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सरहाना की । कहा कि हम सब को जरूरत है ऐसे कार्यक्रमों की जो हमें हमारा लक्ष्य व कत्र्वय बताए और हमें हमारी गंगा मां से जोडने का इससे अच्छा कार्यक्रम हो ही नहीं सकता । गरिमा सिंह ने गंगा के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा के बारे में बताया ।
शैलेन्द्र सिंह ने गंगा नदी का उद्गम और उत्तरवाहिनी गंगा के महात्व को बताया ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सहायिका कल्पना देवी,भिटौरा गंगा दूत अर्पित कुमार,रामप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे ।